संग्रामपुर: मलिन बस्ती व सार्वजनिक स्थानों पर चली झाड़ू हुई खूब साफ सफाई
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर संग्रामपुर क्षेत्र के मलिन बस्ती व सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई की गई। विकासखंड संग्रामपुर में तैनात खंड विकास अधिकारी ने संग्रामपुर क्षेत्र के मालिन बस्तियों झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी सहित दर्जनों लोगों ने मिलकर अस्पताल परिसर की साफ सफाई की। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिवपूजन भारतीय ने बताया कि आज स्वच्छता का संदेश देने वाली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है उनकी जयंती को हम क्षेत्र के साफ सफाई करके मना रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि आज भारत देश के आजादी का सहयोग करने वाले हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है उनकी जयंती को हम लोग परिसर की साफ-सफाई करके मना रहे हैं। संग्रामपुर क्षेत्र में चण्डेरिया ग्राम सभा के सामुदायिक शौचालय की गली, अमृतसर सरोवर धोए, ग्राम सचिवालय संग्रामपुर, सोनारी ग्राम सभा गुप्ता बस्ती, पुन्नपुर के शीतला गंज बाजार, ग्राम सभा करौंदी के मिश्रौली बाजार, सहित दर्जनों जगहों पर भारी गंदगी दिखाई पड़ी जिसकी साफ सफाई की शुरुआत आज से की गई।