संग्रामपुर: स्वच्छता ही सेवा की भावना रखने वाले दर्जनों लोगों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

0

 

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। बुधवार को विकासखंड संग्रामपुर में स्वच्छता की सेवा की भावना रखने वाले 12 लोगो को खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय के हाथों प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी संग्रामपुर राकेश द्विवेदी व एडीओ आईएसबी हरिश्चंद्र ने स्वच्छता ग्रहियो को माला पहनाकर सम्मानित किया।खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय ने बताया कि स्वच्छता से सम्बंधित सभी कार्यक्रमो में इन लोगों का सराहनीय योगदान रहता है इसलिए आज स्वच्छता दिवस पर सभी स्वच्छता की भावना रखने वाले दर्जनों लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस प्रशस्ति पत्र से सम्मानित ग्रामसभा प्रधान भौसिंहपुर अशोक कुमार उपाध्याय रज्जू,ग्राम सचिव मिथिलेश यादव,अजीत सिंह,व शशिकांत सिंह, सफाईकर्मी संतलाल, दिनेश मिश्रा, हरिश्चंद्र, सहित दर्जनों लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।