दिल्ली पुलिस ने किया इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, 500 किलो से ज़्यादा कोकीन बरामद

0

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आज बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा करते हुए 500 किलो से ज्यादा की कोकीन बरामद की है। साथ ही इस रैकेट में संलग्न 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोकीन की इस बड़ी खेप की कीमत करीब 2 हजार करोड़ से ज़्यादा की बताई जा रही है। स्पेशल सेल ने नार्को टेरर एंगल पर तफ्तीश शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की ड्रग्स जब्त की गई है। यह राजधानी दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है। बताया जाता है कि दक्षिणी दिल्ली छापे की एक कार्रवाई के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

बताया जाता है कि कोकीन की इस बड़ी खेप के पीछे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का हाथ है। दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है।दिल्ली पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें और कई खुलासे होने के आसार हैं। दिल्ली पुलिस आनेवाले समय में और ऐसी कार्रवाई कर सकती है।