शाहरुख खान अपनी जिंदगी में काफी छिछोरापन करते हैं-आमिर खान

0

 

शाहरुख खान और आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. दोनों ही एक्टर्स ने अपनी-अपनी फिल्मों से बड़ा दर्जा हासिल किया है. उनकी फिल्मों करोड़ों में कमाई करती हैं और रिकॉर्ड ब्रेक करती हैं. शाहरुख खान को रोमांस किंग कहा जाता है और आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट. हालांकि, एक बार आमिर और शाहरुख के बीच में मतभेद देखने को मिला था.

आमिर 14 दिन लोगों के बीच रहने का आपका ये नायब तरीका था. अभी कुछ दिन पहले शाहरुख खान से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरीके के बारे में पूछा गया तो शाहरुख ने कहा था- सॉरी, मैं ये शब्द यूज कर रहा हूं, लेकिन थोड़ा छिछोरापन होता है. मुझे नहीं लगता है कि एक लेवल पर आकर फिल्ममेकर और एक्टर्स को फिल्म की पब्लिसिटी करने के लिए ऐसा करना चाहिए. दूसरा हर फिल्म का अपना एक तरीका होता है प्रमोशन का.

ये सुनने के बाद आमिर खान ने भी करारा जवाब दिया था. आमिर ने कहा था- जहां तक छिछोरापन का सवाल है, जो शाहरुख ने शब्द यूज किया. तो शाहरुख ज्यादा जानते होंगे इस चीज के बारे में क्योंकि वो खुद काफी छिछोरापन करते हैं अपनी जिंदगी में. वो एक्सपर्ट हैं इन सब में.

शाहरुख और आमिर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. शाहरुख ने दीवाना, डर, बाजीगर, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, आर्मी, परदेस, बादशाह,माय नेम इज खान,पठान, जवान, डंकी जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में देखा गया.

वहीं आमिर खान की बात करें तो कयामत से कयामत तक, दिल, दीवाना मुझ सा नहीं, बाजी, अंदाज अपना अपना, राजा हिंदुस्तानी,लगान, मंगल पांडे, रंग दे बसंती, फना, तारे जमीन पर, तलाश, धूम 3, पीके, दंगल, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी फिल्में की हैं. अब वो सितारे जमीन पर में नजर आएंगे.