डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस को सभी के सामने जड़ा था थप्पड़
साउथ इंडस्ट्री इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. जब से हेमा केमिटी की रिपोर्ट सामने आई है उसके बाद से कई एक्ट्रेसेस सामने आई हैं और अपने साथ हुए गलत बर्ताव और यौन शोषण के बारे में खुलकर बात की है. साउथ की एक एक्ट्रेस ने अब तमिल डायरेक्टर को लेकर खुलासा किया है. जिसने उन्हें सबके सामने कई सालों पहले थप्पड़ मारा था. ये खुलासा साउथ इंडियन एक्ट्रेस पद्मप्रिया ने हाल ही में एक इवेंट में किया है.
पद्मप्रिया ने एक इवेंट में कहा- ‘मीडिया ने गलत रिपोर्ट दी थी कि उन्होंने निर्देशक को थप्पड़ मारा, उन्होंने सवाल किया कि अगर ऐसा होता तो वह शिकायत क्यों दर्ज करातीं. महिलाओं के अनुभवों को अक्सर गलत तरीके से पेश किया जाता है. घटना के बाद, डायरेक्टर को छह महीने के लिए फ़िल्म बनाने से बैन कर दिया गया था, लेकिन इस अनुभव के कारण पद्मप्रिया ने तमिल फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने बताया कि, तब तक, उन्हें सेट पर ऐसा नकारात्मक अनुभव कभी नहीं हुआ था.’
पद्मप्रिया ने निर्देशक का नाम लिए बिना बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद निर्देशक ने सबके सामने उन्हें थप्पड़ मारा. उन्हें बताया गया कि वह ठीक से इमोशन्स नहीं दिखा पा रही हैं. मनोरमा न्यूज के मुताबिक पद्मप्रिया ने कहा, ‘काफी समय तक मुझे लगा कि मैं ही समस्या हूं.’ उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की रिपोर्ट इसके विपरीत की गई. उन्होंने कहा, ‘जब कोई महिला मुद्दों के बारे में बात करती है, तो वह खुद ही मुद्दा बन जाती है.’
पद्मप्रिया ने कई मलयालम फिल्मों में काम किया है. उनके काम की हमेशा से तारीफ हुई है. साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में होने इनक्वालिटी के बारे में भी बात की. उन्होंने 2004 में तेलुगू फिल्म से डेब्यू किया था. उनकी कई फिल्में सुपरहिट हुई हैं.