कन्नौज: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के सौजन्य से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया

0

 

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज । यशस्वी कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के निर्देशन में आयोजित इस रोजगार मेले में देश की जानी-मानी 7 कंपनियों ने 350 से अधिक नौकरियां हेतु कुल 785 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया जिसमें 565 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग एवं 496 छात्र को अगले चरण के लिये चयनित किया गया।

इस रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश शुक्ल, ‘अज्ञात जी’ छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेंट काउंसिल के सदस्य डॉक्टर प्रशांत त्रिवेदी, डॉक्टर अजय तिवारी, मां भगवती पी0जी0 कॉलेज के प्रबंधक श्री सचिन दुबे, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी एवं विश्वविद्यालय प्लेसमेंट टीम के श्री सुनील द्विवेदी एवं श्री राहुल यादव जी ने किया। तदोपरांत महाविद्यालय के प्रबंधक व प्राचार्य जी ने मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश शुक्ल, अज्ञात जी ने महाविद्यालय के संस्थापक श्री अवधेश चंद्र दुबे जी की स्मृति में कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र के विकास में महाविद्यालय ने एक अग्रिम भूमिका निभाई तथा आगे उन्होने महाविद्यालय की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला एवं प्रबंधक श्री सचिन दुबे द्वारा महाविद्यालय के छात्र.छात्राओं के हित में लगाए गए रोजगार मेले के लिए सराहना की। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट काउंसिल के सदस्य डॉक्टर प्रशांत त्रिवेदी जी ने बताया की विश्वविद्यालय माननीय कुलपति जी की प्रेरणा से अपने सभी संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं तक रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए कटिबद्ध है और ऐसे आयोजन समय.समय पर होते रहेंगे।

उन्होंने छात्र-छात्राओं का ध्यान अपनी कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने पर जोर दिया। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट काउंसिल के डॉ0 अजय तिवारी ने बताया की विश्वविद्यालय प्लेसमेंट केवल बीटेक व एम0बी0ए0 जैसे छात्र-छात्राओं तक सीमित न रहकर सभी छात्र चाहे वह किसी भी वर्ग के क्यों न हो उनको भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि आज रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले छात्र.छात्राओं को या तो सफलता मिलेगी या अनुभव अतः इस मौके का भरपूर लाभ उठाएं। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट टीम के श्री सुनील द्विवेदी जी ने रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियां जैसे एल0-टी0 फाइनेंस, पेटीएम, एसबीआई कार्ड, हुंडइ, कल्पतरु, स्मार्ट स्टाफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं ऑल डिजी द्वारा लाये गए रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। उपरोक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन छत्रपति षाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट निदेशक डॉक्टर संदेश गुप्ता जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट टीम के श्री राहुल यादव एवं अभिषेक, दीपसिंह जी ने अग्रिम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मां भगवती पीजी कॉलेज के डॉ0 नुरवेश दुबे, कुलदीप कुमार, नंदकिशोर, मनीष कुमार, अनुपम सिंह, अंजलि सक्सेना, दिव्या मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री सचिन दुवे जी ने इस रोजगार मेले को सफल बनाने के लिये सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया।