प्रतापगढः किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए भाकियू (अ) ने भरी हुंकार
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़/बाबागंज। किसानों की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने बैठक का आयोजन करके ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बाबागंज ब्लाक के महेवामलकिया ग्राम सभा में भाकियू (अ) की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में साधन सहकारी समिति में यूरिया का न होना की समस्या उठाई गई। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जाय। जिससे किसानों को सिंचाई में दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि आवारा जानवर किसानों की फसलों को नष्ट कर दें रहें हैं। इन आवारा जानवरों को गौशाला में भेजवाया जाय और जानवरों की संख्या के अनुपात में गौशाला की भी संख्या बढ़ाई जाए। जिससे गौवंशो को रहने में दिक्कत न हो।
ब्लाक अध्यक्ष हरकेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास में प्रधान और क्षेत्रीय पंचायत सचिव मिलकर ग्राम पंचायत की खुली बैठक करके पात्र लोगों को आवास प्रदान करें, जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी आवास से वंचित न रह पाए। उन्होंने कहा कि महेवामलकिया से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेस वे में गांव से मिलाकर एक रास्ता बनाया जाय। जिससे ग्रामीणों को भी एक्प्रेसवे का लाभ मिल सके। भाकियू के पदाधिकारियों ने एसडीएम कुंडा को भेजे अपने ज्ञापन में अल्टीमेटम दिया कि 11 सितंबर को दिए ज्ञापन पर यदि शीघ्र कार्यवाही न हुई तो 10 अक्टूबर को मासिक बैठक में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर धीरेंद्र यादव, मुन्ना यादव, श्याम लाल यादव, जगदीश प्रसाद मिश्र, राम अभिलाष सहित कई सारे लोग मौजूद रहे।