बाराबंकीः बिजली कर्मचारी संघ के संरक्षक बने सुमन
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। उत्तर-प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ ने सुप्रसिद्ध अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन को अपना संरक्षक मनोनीत किया है और विधिक सलाहकार देने के लिए नियुक्त किया है रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि बिजली कर्मचारी संघ ने संविदा कर्मियों व अन्य विद्युत कर्मचारियो की समस्याओं को लेकर शासन व शक्ति भवन स्तर पर बातचीत कर रहा है यदि वेतन भुगतान बातचीत के द्वारा समाधान नहीं होता है तो आठ अक्तूबर से आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा। वैसे विजली कर्मचारी का फील्ड स्टाफ के काम के घण्टे तय न होने के 24 घंटे कार्य करना पड़ता है। दस हजार रुपए भी दो महीने बाकी रहते हैं।