बाराबंकीः गैस पीड़ितों के परिजनों से मिले पीएल पुनिया
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज कांग्रेसजनों के साथ गणपति कैटल शीट फैक्ट्री भटेहटा में डीजल टैंक की सफाई के लिये उतरे श्रमिकों की दर्दनाक मौत पर श्रमिक नीलेश पुत्र मंगल निवासी जहांगीराबाद कुटी तथा सुनील पुत्र रामशंकर के घर पहुंचकर गमगीन परिवार को सान्तवना दी।
पूर्व सांसद श्री पुनिया ने उक्त दर्दनाक घटना जिसमें तीन श्रमिकों की जान चली गयी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि, मृतक सुनील कुमार हमारे कांग्रेस पार्टी के बूथ अध्यक्ष राम शंकर यादव का होनहार लड़का था उसकी असमय फैक्ट्री दुर्घना में हुयी मौत पर कांग्रेस परिवार दुःखी है हम कांग्र्रेस परिवार के साथ मृतक श्रमिक नीलेश, सुनील तथा अम्बेडकर नगर निवासी घर्मेन्द्र की असमय हुयी मौत पर दुःख व्यक्त करते हुये परम पिता परमात्मा से इस महान दुःख को सहन करने की क्षमता उनके परिवारजनों को प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने मृतकों के परिवारजनों को 50-50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाये जाने, श्रम विभाग में श्रमिक पंजीकरण से मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है मृतक श्रमिकों के परिवारजनों को सान्तवना देने वालों में पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के साथ महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष पूर्व प्रधान जहांगीराबाद श्रीमती शबनम वारिस, पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कांग्रेस महासचिव राम हरख रावत मौजूद थे।