कन्नौजः यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर होगी शख्त कार्यवाही -अरशद अली
विधान केसरी समाचार
तिर्वा/कन्नौज । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के आदेश के क्रम में नवागत टीएसआई अरशद अली आज तिर्वा कस्बा पहुंचे तिर्वा पहुंचते ही टीएसआई अरशद अली ने मेडिकल चैराहा,ठठिया चैराहा,गांधी चैराहा, इंदरगढ़ तिराहा व अन्य चैराहा मार्गाे में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भ्रमण किया।कन्नौज शहर, गुरुसहायगंज,छिबरामऊ के बाद पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा टीएसआई अरशद अली को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अब तिर्वा भेजा गया है। अभी कल ही छिबरामऊ में टी एस आई अरशद अली ने 16 साल के बालक को जीटी रोड पर कंटेनर चलते हुए पकड़ा था जिस पर जुर्माना करके वाहन को भी सीज कर दिया था। टीएसआई ने आमजन से अनुरोध किया कि सड़क किनारे वाहन को न खड़ा करें, नशे की हालत में वाहन को ना चलाएं, तेज गति में वाहन को ना चलाएं,दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस आप पर जुर्माना कर सकती है। टीएसआई द्वारा आज पहले दिन ही एक वाहन को सीज कर कोतवाली तिर्वा में खड़ा किया गया वही 10 अन्य वाहनों के चालान की कार्रवाई की गई।