रूद्रपुर: निःशुल्क हृदय जांच शिविर में 126 मरीजों का हुआ चेकअप

0

 

विधान केसरी समाचार

रूद्रपुर। विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में नारायण अस्पताल की ओर से विशेष हृदय जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें नारायण अस्पताल के वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डा. एसपी सिंह ने हृदय रोगों की जांच के साथ ही मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया और हृदय को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी टिप्स भी दिये। शिविर में कुल 126 मरीजों की जांच की गयी जिसमें से कई रोगियों में हृदय रोग के लक्षण पाये गये, जिन्हें उपचार के लिए जरूरी दवाईयां दी गयी और खान पान पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया।

नारायण अस्पताल में मंगलवार को सुबह दस बजे से दो बजे तक आयोजित विशेष हृदय जांच शिविर में शहर एवं आस पास के क्षेत्रों से आये कुल 126 मरीजों ने अपने हृदय की निःशुल्क जांच कराई। शिविर में ईसीजी के साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल आदि की जांच निःशुल्क की गयी। चार मरीजों में हृदय रोग के लक्षण पाये जाने पर उन्हें एंजियोग्राफी की सलाह दी गयी। इसके अलावा कुछ अन्य मरीजों में हाई कोलेस्ट्रोल, हाई बीपी, और हाई शुगर की समस्या को देखते हुए उन्हें खान पान एवं दिनचर्या पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया। हृदय रोग विशेष डा. एसपी सिंह ने शिविर में आये लोगों को हृदय को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी सुझाव भी दिये। उन्होंने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में भी बताया । उन्होंने बताया कि भारत में हर साल हृदय रोगों से लाखों लोग प्रभावित होते हैं, लेकिन समय रहते उचित जानकारी और सही जीवनशैली अपनाकर इन रोगों से बचा जा सकता है। डा. एसपी सिंह ने हृदय रोग के लक्षणों के बारे में भी बताया। कहा कि यदि छाती में दर्द या भारीपन महसूस हो, सांस फूलने की शिकायत आ रही हो, दिल की धड़कन बढ़ रही हो,घबराहट ,बेचैनी ,ठंडा पसीना, अत्यधिक थकान, पैरों में सूजन, अचानक बेहोश हो जाना या फिर चक्कर आ जाने के लक्षणों को हल्के में ना लें ।जब इस तरीके के लक्षण हो तो डॉक्टर से संपर्क अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हृदय से संबंधित तमाम रोग चाहे जैसे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल का असंतुलन जैसी समस्या बढ़ते बढ़ते विकराल रूप ले लेती हैं और बाद में हार्ट अटैक का कारण बन सकती है। इसका समय पर उपचार और खान पान में सावधानी व्यक्ति की जान बचा सकता है।

इस अवसर पर डा. मुजीबुर्रहमान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को भागदौड़ भरे जीवन में अपने शरीर का चेकअप कराते रहना चाहिए और डाक्टरों से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। उन्होंने स्वस्थ रहने के तरीके भी बताए जिसमें बताया कि नियमित व्यायाम उचित आहार-विहार भोजन व तनाव मुक्त वातावरण के साथ-साथ पर्याप्त नींद भी आवश्यक है। कहा कि स्वस्थ जीवनशैली हृदय रोगों से बचा सकती है। शिविर की व्यवस्थाओं में मीनाक्षी श्रीवास्तव, शकील अहमद, पूनम भट्ट, अंकित, नेहा,फिजा, दिपांशु, मनीष, गुरविंदर, जस्सी आदि भी जुटे रहे।