शीशगढः दहेज उत्पीड़न व रेप के मुकदमे में फैसला न करने पर पीड़िता को आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी, ए डी जी से शिकायत

0

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। चार माह पूर्व महिला द्वारा दर्ज कराए गए दहेज उत्पीड़न और रेप के मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।आरोपी पीड़िता को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी के साथ ही अश्लील बातें कर रहे हैं।मामले में पीड़िता ने ए डी जी साहव से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला के अनुसार उसनें गत 30 मई को मोहम्मद नायाब आदि लोग निवासी गण बहेड़ी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व रेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।मुकदमा दर्ज हुए चार माह हो गए इसलिए आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।आरोपी इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी,गालियां और अश्लील बातें कर रहे हैं।ए डी जी साहव ने पुलिस को जाँच कर मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।