संग्रामपुरः 20 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को शाम तक स्वास्थ्य संग्रामपुर में एचआरपी डे के तहत कैंप के माध्यम से 20 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। गर्भवती महिलाओं का वजन ब्लड प्रेशर खून की मात्रा डेंगू मलेरिया आदि की जांच की गई। महिला डॉक्टर रुखसार ने बताया कि आज एच आर पी डे के तहत 20 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें उनका वजन ब्लड प्रेशर की जांच की गई वही लैब के तहत उनका डेंगू, मलेरिया,खून की मात्रा आदि की जांच की गई।इस कार्यक्रम में लैब टेक्नीशियन शाहरुख खान, वीरेंद्र वर्मा का सहयोग रहा।