अमेठीः संग्रामपुर में निकली संचारी रोग नियंत्रण अभियान जागरूकता रैली

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर से निकलकर कालिकन धाम ब्लॉक थाना कालिकन चैराहा होते हुए पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंची । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी डॉक्टर अंशुमान सिंह के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान जागरूकता रैली निकल गई। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है जिसमें 1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा वहीं 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक घर-घर स्वास्थ्य टीम दस्तक देकर अभियान को सफल बनाएगी। इस कार्यक्रम में डॉक्टर धीरेंद्र, डॉ आरिफ इकबाल, महिला डाक्टर रुखसार,फार्मासिस्ट विजेंद्र, बीसीपीएम तीर्थराज यादव, आशा संगिनी कमलेश सिंह , वह आशा बहू इन मौजूद रही।