संग्रामपुर: मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। अमेठी जिले के विकासखंड संग्रामपुर में वन विभाग में तैनात दिहाड़ी मजदूर ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री से मांग की कि वन विभाग में दिहाड़ी मजदूरों को नियमित किया जा रहा है। जिसमें संग्रामपुर प्रभाग भवसिंहपुर में तैनात एक भी दिहाड़ी मजदूरों को नियमित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया की लगभग 10 से 15 साल पहले से हम दिहाड़ी करके इस विभाग की सेवा की आज हम लोगो को सरकार द्वारा नियमित किया जा रहा है लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा हमें छटनी करके चार व पांच वर्ष से लगे दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करने की श्रेणी में कर दिया जा रहा है। इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की हम लोगों को भी नियमित करके हमारे साथ न्याय किया जाए।इस प्रार्थना पत्र में राम मिलन यादव,लाल बहादुर यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, दयाराम मौर्या,राम प्रकाश वर्मा , राम नरेश, रामराज, मजीज, सुरेश गुप्ता, राजकुमार, अरविंद, तेज बहादुर, चंद्रसेन मौर्या ने मिलकर संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री ने बन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार में नियमित करने की मांग की।