संग्रामपुर: ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विकास खंड संग्रामपुर के इंटर कॉलेज कालिकन धाम मे किया गया। जिसमें प्रारंभिक चरण की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले 25 बच्चों का चयन अंतिम चरण में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नामित निरीक्षण कर्ता खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा ने प्रारंभिक चरण की परीक्षा के बाद सर्वोच्च अंक प्राप्त 25 बच्चो का चयन अंतिम चरण की परीक्षा के लिए किया गया। जिसमें एमआरपी आशुतोष मिश्रा, अरूण कुमार द्विवेदी, जी बी सिंह,डा0 नगेन्द्र सिंह ने साक्षात्कार भी किया।खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर शशांक मिश्रा ने बताया कि आज शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत कक्षा 6,7,8 के छात्रों द्वारा विज्ञान व गणित विषय पर परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें एक कस्तूरबा सहित 25 माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने परीक्षा दी।यह परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई और 9 बजकर 45 मिनट पर समाप्त हुई। दूसरी पाली मे 10 बजकर 30 मिनट से शुरू हुई और 12 बजकर 45 तक की कराई गई।उसके बाद बच्चों को भोजन की व्यवस्था की गई थी भोजन उपरांत दोनों पाली की परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त 25 बच्चों की 5 टीम गठित करके साक्षात्कार किया गया। जिसमें 5 बच्चों का चयन करके जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।इन पांच छात्रों का नाम प्रिया वर्मा कस्तूरबा गांधी, अर्चना वर्मा कस्तूरबा गांधी, अभिषेक यादव उ0 प्रा0वि0 मड़ौली,,आंचल वर्मा कस्तूरबा गांधी,प्रज्ञा कम्पोजिट विद्यालय अम्मरपुर का चयन किया गया।