अमेठीः ग्राम पंचायत में कराए गए कार्य में मिली अनियमितता

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। ग्राम पंचायत में ठेलिया मरम्मत, खरीदे गए कूड़ेदान व हैंडपंप रिबोर का कार्य कराया गया है। जिसमें अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही मिला। इस पर डीएम ने ग्राम प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। मुसाफिरखाना ब्लाक की ग्राम पंचायत पूरे परवानी निवासी एजाज अहमद व सिराज अहमद ने ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्य की शिकायत डीएम निशा अनंत से किया। इस पर मामले की जांच अधिशासी अभियंता नलकूप से कराई गई। जिसमें ठेलिया मरम्मत पर खर्च किया गया 20 हजार रुपये का भुगतान अनियमित मिला।

वहीं खरीदे गए कूड़ेदान को सार्वजनिक स्थलों पर न रखवाने के बजाय प्राथमिक विद्यालय के कमरों में रखवाया गया था। जगन्नाथ के दरवाजे लगे हैंडपंप को रिबोर कराए बिना 30 हजार 989 रुपये का अनियमित भुगतान किया गया है। इस पर ग्राम प्रधान श्रीमती मिथिलेश व पंचायत सचिव प्रफुल्ल कुमार यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में आख्यानुसार साक्ष्यों सहित जवाब डीपीआरओ को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी ने कहा कि निर्धारित समय के भीतर उत्तर न देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।