शुकुलबाजारः किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेतारपुर गांव में एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के अंदर टीन सेट में लगे पाइप से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पिता जगजीवन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । तेतारपुर गांव निवासी 19 वर्षीय कांति पुत्री जगजीवन दिन में अपने घर अकेली थी पिता जगजीवन किसी कार्य के लिए जगदीशपुर गए हुए थे पत्नी व पुत्री दोनों खेत गई हुई थी खेत से पुत्री वापस घर पहुंची तो घर का नजारा देखकर दंग रह गई तुरंत अपनी मां को सूचना दिया मां बेटी ने मिलकर दुपट्टा काट कर उसको नीचे उतार दिया पिता को सूचना दिया गया पिता जगजीवन घर वापस आए देखा उसकी पुत्री मरी हुई पड़ी थी यह सब देख परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे किशोरी ने किन कारणों से फांसी लगाई इसका पता नहीं चल सका पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का है फिर भी जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।