प्रतापगढः किशोरी के अपहरण व धमकी में नहीं हो रही कार्रवाई
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। किशोरी के अपहरण व जानलेवा धमकी को लेकर पीडिता की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। कार्रवाई न होने पर पीडिता कोतवाली से अफसरो तक के दरवाजे खटखटा रही है। लालगंज कोतवाली के एक गांव की पीड़िता का आरोप है कि सोलह सितंबर को वह अपनी नाबालिग पुत्री के इलाज को लेकर रानीगंज कैथौला में चिकित्सक के पास जा रही थी। इसी बीच रास्ते मे रायपुर तियांई के पास तीन लोगों ने उसे व उसकी पुत्री को जबरन रोक लिया। आरोपियों ने पीड़िता की पुत्री को जबरन गाड़ी में बैठाकर चले गये। विरोध करने पर पीडिता को मारापीटा। घटना को लेकर पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नही हुई। परेशान पीड़िता ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भी दिया है। लेकिन कार्रवाई न होने से वह न्याय के लिए भटक रही है। कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।