बाराबंकीः किसानों को हर प्रकार की क्षति का मुआवजा दें सरकार- तनुज पुनिया

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। जनपद में हुई लगातार बारिश और तेज हवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है इस प्राकृतिक आपदा में किसानों की धान की फसल बरबाद हो गई है कई परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं या गिर गये हैं जिसमें कुछ लोगों की जीवन लीला भी समाप्त हो गयी हैं जानवरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है खेतों और रास्तों में जलभराव से ग्राम वासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं किसी भी किसान या ग्रामीण को जो इस प्राकृतिक आपदा से पीड़ित है उसे इस कठिन समय में अकेला नहीं छोड़ा जायेगा और उसे हर सम्भव आर्थिक सहायता जिला प्रशासन तथा सरकार से प्रदान करायी जायेगी।

उक्त विश्वास लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों ग्रामीणों को दिलाते हुये जिलाधिकारी बाराबंकी को पत्र लिखकर कहा है कि, किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है और लगातार हुयी बारशि के कारण उनकी तैय्यार धान की फसल बरबाद हो गयी जिससे किसानों के सपने चकनाचूर हो गये हैं इस संकट की घड़ी में अन्नदाता, ग्रामीणजनों को तत्काल सहायता की जरूरत है इसलिये जिलाधिकारी महोदय तत्काल राजस्व कर्मियों को निर्देश दें कि, युद्ध स्तर पर बरबाद हुयी फसलों का स्थलीय परीक्षण कराकर जिला प्रशासन किसान की बरबाद हुयी धान की फसल का मुआवजा दे तथा बरसात में गिरे घरों एवं मलबों में अपना घर अपना जीवन खोने वालों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर ग्रामीणों तथा किसानों के मृतक जानवरों का सत्यापन कर उन्हें भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करावें क्योंकि, किसानों और ग्रामीणों का कृषि के बाद जानवर ही उनके जीवनयापन का मुख्य साधन है।

सांसद तनुज पुनिया ने जिला प्रशासन से अपेक्षा की है कि जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करा रक्खा है उनके दावों की प्रक्रिया कृषि विभाग शीघ्रता से निपटारा करके किसानों को बीमें की रकम उपलब्ध करायें ऐसे आदेश जिलाधिकारी कृषि विभाग को निर्गत करें, जिन ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते में जलभराव या खेतों में पानी भर गया है वहां तत्काल स्थानीय प्रशासन जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जिससे किसानों की कुछ फसल बरबादी से बच सके इस प्राकृतिक आपदा में, जो ग्रामीण और किसान घर के गिरने या बारिश के कारण घर से बेघर हो गये हैं उन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की सुविधा एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था जिला प्रशासन मोहैय्या कराये।

सांसद तनुज पुनिया ने आपदा पीड़ितों से कहा है कि, हमारी नजर हर पीड़ित परिवार पर है इण्डिया गठबन्घन के साथी आपकी हर सम्भव सहायता में लगे हैं हर प्राकृतिक आपदा पीड़ित को हर सम्भव मदत मिल सके इसके लिये हम जिला प्रशासन तथा सरकार से सीधे सम्बन्ध में हैं।