मिलकः समय परिवर्तन ना करने की शैक्षिक महासंघ ने डीएम से की मांग
विधान केसरी समाचार
मिलक। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह को परिषदीय विद्यालय में परिवर्तन ना किया जाने के संबंध में ज्ञापन भेजा है 1अक्टूबर से समय 9 से 3 बजे हो जाने नौनिहालों को दोपहर 3 बजे विद्यालय में रोकने में दिक्कत महसूस होगी साथ ही गर्मी व उमस के कारण बच्चों के मस्त पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है विद्यालय समय में बिजली आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है 3 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं जिस कारण शिक्षक शिक्षिकाएं व्रत रखती है जिससे व्यवहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा मांग करने वालों में जिला महामंत्री विपेन्द्र कुमार विनीत कुमार चिरंजीव कुमार गुड्डू गौरव गंगवार विनोद कुमार डॉ वसीम अहमद विनीत श्रीवास्तव सुधीश शर्मा अजीम खान अभिनव सक्सेना रिसालत खान अलोक सक्सेना नरेश कुमार निर्मल चंदराय सुरेश गंगवार शोभित पटेल नीतू सिंह डॉ पूनम आनंद सुनीता अग्रवाल सुषमा सिंह सादिया महमूर इलमास नीरू शर्मा तनूजा सिंघल ने मांग की।