पीलीभीतः सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का पीलीभीत पहुँचने पर जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का पीलीभीत पहुँचने पर जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया जहा उनके साथ पी.डी.ए सम्मेलन मे भाग लेने पहुँचे विशिष्ठ अतिथि प्रदेश महासचिव अता उर रहमान एव प्रदेश उपाध्यक्ष सी.एल वर्मा भी थें। पूरनपुर की सीमा से उन्हे रिसीव कर ला रहे जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे पीलीभीत की नगर की सीमा पर जे.पी.होटल के पास पहले से अपने काफिले एव समर्थको के साथ उपस्थित पूर्व प्रत्याशी बीसलपुर दिव्या गंगवार ने भव्य स्वागत किया उसके बाद नगर अध्यक्ष संदीप सक्सेना ने स्वागत किया। उसके बाद गौहनिया चैराहा होते हुए नकटादाना चैराहे होते हुए के.जी.एन कालोनी पहुचने पर जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी ने अपने कैम्प कार्यालय पर ढोल नगाड़ो और आतिशबाजी के साथ उनका जोरदार स्वागत किया यहां पर पहले से उपस्थित पदाधिकारीयों ने प्रदेश अध्यक्ष को गदा एवं बासुरी भेंट किया स्वागत सभा के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा ष्कि भाजपा सरकार पूंजी पतियों के हाथ की कठपुतली है। देश की सत्तर फीसदी पूंजी भाजपा के 200 पूंजीपति मित्रों के पास तथा एक सौ तीस करोड़ जनता के पास मात्र 27 फीसदी पूंजी है। इतनी आर्थिक विषमता कांग्रेस के शासन में भी नहीं थी।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी सभी परेशान है कमरतोड़ महंगाई से लोग परेशान हैं। सबका साथ सबका विकास का वादा इसका खोखला ही है। रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल सबके दाम हमेशा बढ़ाए जा रहे हैं। पहले तो उज्जवला योजना में गरीबों को गैस बांटा, अब वह 1000 रुपये देकर कैसे भराएं इसका भी प्रबंध सरकार करे या फिर दाम घटाए। अपने लंबे काफिले के साथ चल रहे प्रदेश अध्यक्ष उसके बाद चंदोई के कार्यक्रम स्थल पहुँचकर पी.डी ए सम्मेलन मे सम्मिलित हुए जहा उनका भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद उनका काफिला बीमार चल रहे जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर जी के यहां पहुंचा जहां उन्होंने उनका हाल जाना उसके के बाद वह अपने समाज मे एव पासी समाज द्वारा आयोजित चैपालो मे पहुँचे एंव सम्बोधित किया।
वहां से उनका काफिला गुरूद्वारा पहुंचा जहा भारी हुजूम के साथ सिख समाज ने उनकी अगुवानी किया और सरोपा भेट किया इस दौरान पदाधिकारीयो द्वारा आयोजित सभा स्थल पर पहुंच विचार रखे।
अंत मे पाल समाज की विधि छात्रा पिकी पाल के यहां रमपुरा फकीरे पहुँचकर हाल जाना एव हौसला दिया उसके बाद उसके बाद जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने पीलीभीत शाहजहांपुर बॉर्डर पर प्रोटोकॉल के तहत पहुंचा वह प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्याम लाल पाल ने जिले के सफल प्रोग्राम की जिला अध्यक्ष को बधाई दी वह 2027 की तैयारी के लिए अभी से जुट जाने के लिए कहा देर रात पीलीभीत से गोला लखीमपुर को रवाना हो गया।
इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा,जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी,सयूस नेता राजकुमार ष्राजूष्,जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्र कट्टर, काशीराम सरोज, इम्तियाज अल्वी, प्रांतीय नेता शोएब खान ,नोमान अली वारसी,अमित पाठक, विधानसभा बीसलपुर की पूर्व प्रत्याशी दिव्या पी गंगवार,समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सतेन्द्र मौर्या,सपा प्रदेश सचिव असलम जावेद अंसारी ,सपा जिला उपाध्यक्ष अकबर अहमद अंसारी,सपा मुलायम यूथ बिग्रेड राष्ट्रीय सचिव लखविंदर सिंह पन्नू ,हसन खां,सैयद आसिफ अली कादरी,सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश शुक्ला,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष रियाज खां,निरंजन गंगवार,सपा जिला उपाध्यक्ष बीडी प्रजापति जी,रूपलाल गंगवार,चैधरी प्रदीप पटेल, संजय यादव संजय खान तुफैल खान हाजी लाडले,युसूफ कादरी, उमाशंकर यादव ,अजय भारती, तौफीक कादरी, कल्याण सिंह सरोज गुरविंदर सिंह , निशांत सिंह अमनदीप संधू,बलदेव सिंह, गुरमेल सिंह,पलविंदर सिंह,छात्र नेता दानिश अल्वी आदि तमाम सम्मानित नेतागण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व सम्मानित ग्रामवासी शामिल रहें।