बीसलपुर: आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ पीलीभीत द्वारा दिया गया ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। पीलीभीत आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका संघ द्वारा अपनी 11 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए पीलीभीत में जिलाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन की प्रतियां दी गई हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 6000 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। जोकि बहुत ही कम है। मंहगाई को देखते हुए 25000 रुपए मानदेय देने की मांग की गई है। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 4750 रुपए प्रति माह दिया जा रहा है। जबकि उसे भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के बराबर मानदेय दिया जाए। सहायिकाओं का मानदेय 3000 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए दिए जाने की मांग की गई है। ग्रेज्युटी को लागू किया जाए, सेवानिवृत्त के समय अन्य राज्यों की तरह दो लाख रुपए दिए जाएं।
सभी लोग मोबाइल पर काम कर रहीं हैं जबकि विभाग द्वारा दिए गए मोबाइल निष्क्रिय हो गए हैं। शासन द्वारा जबरन मोबाइल खरीद कर कार्य कराया जा रहा है। विभाग से उच्च श्रेणी के मोबाइल और रिचार्ज का भुगतान किया जाए। पोषण ट्रेकर पर सभी लोग कार्य कर रहे हैं जबकि पीएल आई का पैसा कुछ लोगों को दिया जा रहा है। विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग, निर्वाचन आयोग संबंधित कार्य भी कराए जा रहे हैं। यह स्थिति अत्यंत दयनीय है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री से विभागीय कार्य के अलावा अन्य कार्य न लिए जाए। प्रमोशन के समय सेवावधि की जगह समय अवधि से प्रमोशन दिए जाने संबंधी मांगें की गई हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नवंबर माह में कोई सकारात्मक संकेत नहीं देती है। तो दिसंबर से कलमबंद हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगी। दिए गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष बीरवाला, महामंत्री निर्मल कौर, कोषाध्यक्ष हृदय वर्मा, उपासना गौतम, अनुपम गंगवार, बीसलपुर से अनीता देवी, रेनू गंगवार, रीना पाठक, अरुण लता, कृष्णा देवी, सत्यवती, सुधा गंगवार, राजरानी, रामसुमरनी सहित तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।