शीशगढ़ः उधारी माँगने पर दबंगो ने मीट व्यापारी और उसके भाई को पीटा, मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। शादी में दिए एक कुंतल मीट की बकाया धनराशि लेने दबंग के घर स्कूटी से पहुँचे मीट व्यापारी और उसके भाई को दबंग पिता पुत्र ने पीट कर स्कूटी को भी तोड़ दिया।व्यापारी ने घटना की जानकारी 112नम्वर पर फोन कर पुलिस को दी तो आरोपियों ने पुलिस से भी अभद्रता की।मौके पर लोगों की भीड़ लग गईं।पुलिस से अभद्रता का किसी ने वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पिता पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

कस्बे के मोहल्ला शरीफ नगर निवासी मीट व्यापारी रहीसउद्दीन ने पुलिस को वताया कि उसनें कस्बे के मोहल्ला अंसार नगर निवासी तहकीक अहमद पुत्र जलील अहमद की शादी में गतदिनों एक कुंतल मुर्गे का मीट दिया था।उपरोक्त तहकीक अहमद ने मीट के 21हजार 500रुपए उधार कर दिए थे।वायदे के मुताबिक कल रविवार शाम लगभग 5.30बजे वह तहकीक अहमद से बकाया धनराशि लेने अपने भाई अजहरुद्दीन के साथ स्कूटी से उसके घर पहुँचे तो उपरोक्त तहकीक अहमद और उसके पिता जलील अहमद ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट कर स्कूटी तोड़ दी ।सूचना 112नम्वर डायल कर पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो उपरोक्त ने पुलिस से भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर अभद्रता की।