अमेठीः सौहार्दपूर्ण व भाई चारे के साथ मनाएं त्यौहार-डीएम

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। आगामी त्यौहारों नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली व अन्य त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत ने कल कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं, पूजा समितियों के प्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम विभिन्न संप्रदाय के धर्म गुरुओं व सम्भ्रांत नागरिकों तथा आयोजकों से उनके क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को शोभायात्राध्जुलूस के अंतर्गत सड़कों के गड्ढे भरवाने के निर्देश दिए, अधीक्षण अभियंता विद्युत को ढीले तारों व केबिलों को कसाने तथा निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, अधिशासी अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को सड़क किनारे की झाड़ियां की कटाई व सफाई करने के निर्देश दिए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को त्योहारों के दृष्टिगत अस्पतालों में आवश्यक दवाओं, एंबुलेंस, डॉक्टरों की उपस्थिति सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए, मूर्ति विसर्जन को लेकर घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्योहारों में पूजा पंडाल, मंच व जूलूस के आयोजन से पूर्व प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूजा पंडालों व मंच की स्थापना की अनुमति प्रदान करने से पूर्व आयोजकों द्वारा यह सुनिश्चित करा लें की पूजा पंडाल व मंच की स्थापना से सार्वजनिक आवागमन प्रभावित ना हो, कहीं पर भी मूर्तियों की स्थापना, पंडाल आदि सार्वजनिक स्थानों तथा सड़क पर न लगाया जाए। मूर्तियों की स्थापना परम्परागत परंतु खाली स्थान पर की जाए, उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए तथा मैदान की क्षमता से अधिक लोग ना रहे, मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में न्यूनतम व्यक्ति ही शामिल हो, विसर्जन के रूट प्लान, विसर्जन स्थलों का चिन्हांकन, अधिकतम व्यक्तियों की संख्या का निर्धारण जैसे बिंदुओं की पूर्व में ही योजना बना ली जाए तथा इसे दृढ़ता से लागू किया जाए, मूर्ति विसर्जन आदि के समय भीड़ निर्धारित सीमा से अधिक ना हो, बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी अवैध रूप से पटाखों का निर्माण ना हो किसी को भी पटाखा बनाने के लिए लाइसेंस नहीं दिया गया है इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही करें, साथ ही सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए रखें, अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही करें।