संग्रामपुर: बीमार डॉक्टर ने किया 250 से अधिक ओपीडी
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। जिले में चिकित्सकों की कमी होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर छुट्टी के दिनों में ओपीडी करना पड़ता है। यहां तक की बीमार होने के बाद भी मरीज देखना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य संग्रामपुर में तैनात डॉक्टर संतोष सिंह बीमार होने के बाद भी आज लगभग ढाई सौ मरीजों को देखा और उनकी दवा लिखी। उनकी तबीयत लगभग 3 दिन से खराब चल रही है उसके बाद भी डॉक्टरों की कमी के कारण मजबूरन ओपीडी करना पड़ा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में 253 ओपीडी हुई 25 बुखार से पीड़ित मरीजों की डेंगू मलेरिया आदि की जांच की गई। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य संग्रामपुर में मारुति की संख्या बढ़ती है। यहां पर स्थानीय मेल होने के कारण मरीज हल्का-फुल्का बीमारी को भी दिखाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं। यही कारण है कि सोमवार को केंद्र पर भारी भीड़ होती है। इस केंद्र पर दो चिकित्सक हैं एक चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंण्डेरिया में तैनात हैं वहीं दूसरा चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में मरीजों को देखा है।