अमेठीः कालिकन में लगेगा हाई मास्क लाइट
विधान केसरी समाचार
अमेठी। सोमवार को अमेठी नायक तहसीलदार नमृता मिश्रा ने कालिकन धाम की उत्तर दिशा में सब्जी मंडी के पास हाई मास्क लाइट लगाने के लिए जगह चिन्हित किया। उन्होंने बताया पूरे जिले में 10 धार्मिक स्थलों पर हाई मास्क लाइट लगेगी। जिसमें विकासखंड संग्रामपुर के कालिकन धाम काफी नाम है। इसके बाद भेंटुआ विकासखंड के अमय माफी चैराहा हारीपुर बाजार मे लगना है इसी प्रकार 10 धार्मिक स्थलों पर यह हाई मास्क लाइट लगाई जा रही है।कालिकन धाम में जगह चिन्हित करने के लिए उन्होने संग्रामपुर में तैनात एडीओ पंचायत राकेश द्विवेदी का सहयोग लिया। राकेश द्विवेदी ने व भौसिंहपुर निवासी राकेश सिंह के सहयोग से यह हाई मास्क लाइट कालिकन मंदिर के उत्तरी दिशा में सब्जी मंडी के पास लगाने के लिए चिन्हित किया गया।इस अवसर पर कई लोग मौजूद रहे।