चीते की तरह लगाई छलांग, एक हाथ से लपका कैच, रोहित शर्मा ने कानपुर में लूटी महफिल
कानपुर के ग्रीन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अभी टीम इंडिया फील्डिंग कर रही है. जहां फैंस भारतीय टीम की बैटिंग का इंतजार कर रहे हैं, वहां कप्तान रोहित शर्मा ने एक जबरदस्त कैच लपककर मानिए महफिल ही लूट ली. रोहित के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पारी के 50वें ओवर की चौथी गेंद पर लिट्टन दास ने मोहम्मद सिराज को निकलकर चौका लगाना चाहा. कदम निकलाकर लिट्टन दास ने ऑफ साइड की दिशा में तेजी से बल्ला घुमाया, गेंद 30 यार्ड के घेरे में लगे रोहित शर्मा के सिर के ऊपर से जाने ही वाली थी कि भारतीय कप्तान ने हवा में छलांग लगाकर उसे लपक लिया और कैच पूरा किया. रोहित का यह कैच वाकई देखने लायक था
बता दें कि मुकाबले में बारिश ने अब तक काफी परेशान किया है. 27 सितंबर से शुरू हुए मुकाबले के पहले ही दिन बारिश के कारण खेल एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. फिर लंच के दौरान भी बारिश के कारण कुछ देर रुकावट देखने को मिली.
इसके बाद खेल का दूसरा दिन बारिश के चलते बिना गेंद फिके ही रद्द हो गया. फिर तीसरे दिन भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. तीसरा दिन भी बिना गेंद फिके ही रद्द हुआ. हालांकि तीसरे दिन बारिश तो नहीं हुई, लेकिन गीले ग्राउंड ने तीसरे दिन का खेल शुरू नहीं होने दिया.
गौरतलब है दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत अपने नाम की थी.