ससुर वासु भगनानी का नाम सुनते ही चिढ़ गईं रकुल प्रीत सिंह

0

 

आईफा अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन हाल ही में अबु धाबी में किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुई. रेखा से लेकर शाहरुख खान तक ने आईफा अवॉर्ड्स 2024 में शिरकत की. वहीं जानी-माने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी आईफा अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया.

रकुल प्रीत सिंह आईफा अवॉर्ड्स 2024 के दौरान ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आईं. वहीं उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. हालांकि उनसे जब उनके ससुर और बॉलीवुड प्रोड्यूसर वासु भगनानी से जुड़ा सवाल किया गाय तो उनका मूड देखने लायक था. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

रकुल प्रीत सिंह पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उनके सवालों के जवाब देती है. हालांकि जब उनसे ससुर वासु भगनानी से जुड़ा सवाल किया जाता है तो वे आगे बढ़ जाती है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रकुल बिना कोई जवाब दिए सिर्फ सॉरी बोलती है और फिर वहां से चली जाती है.

बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने वासु भगनानी पर पेमेंट ना देने का आरोप लगाया था. अली के मुताबिक़ उन्हें फिल्म के लिए पूजा एंटरटेनमेंट के ओनर्स की तरफ से 7.30 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया था. लेकिन वासु ने इन आरोपों से इनकार करते हुए अली अब्बास के खिलाफ FIR दर्ज करा दी थी.

एक ओर जहां अली अब्बास जफर ने वासु भगनानी पर पैसे का भुगतान ना किए जाने का आरोप लगाया था तो वहीं दूसरी ओर वासु ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपने 47 .37 करोड़ रूपये का दिए जाने का आरोप लगाया था. वासु के मुताबिक ‘हीरो नंबर वन’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ उनकी इन तीन फिल्मों के एसवीओडी राइट्स खरीदने के बावजूद नेटफ्लिक्स ने 47.37 करोड़ रुपये नहीं चुकाए गए थे. लेकिन वासु के आरोपों को खारिज करते हुए नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता ने कहा था कि नेटफ्लिक्स को वासु की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट से पैसे लेने है.