दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट किए जूते

0

 

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के लोग दीवाने हैं. जब से इंडिया में उनका टूर अनाउंस हुआ है फैंस दीवाने हो गए हैं. लोगों से उनके कॉन्सर्ट का इंतजार नहीं हो रहा है. दिलजीत इन दिनों यूरोप टूर पर हैं. उनका हाल ही में मैनचेस्टर में कॉन्सर्ट हुआ था. जहां पर उन्होंने अपनी एक पाकिस्तानी फैन को शूज गिफ्ट किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने भारत-पाकिस्तान को लेकर एक मैसेज भी दिया है. जिसके बाद से लोग उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.

दिलजीत के कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई खुश हो रहा है. उनका कॉन्सर्ट फुल था. दिलजीत की बात सुनकर लोग खूब हूटिंग कर रहे थे.

वायरल वीडियो में एक लड़की स्टेज पर आती हैं. दिलजीत ऑटोग्राफ देकर उन्हें शूज देते हैं. उसके बाद वो पूछते हैं आप कहां से हैं? लड़की जवाब में कहती है पाकिस्तान से. उसके बाद दिलजीत कहते हैं- जोरदार तालियां. देखो हिंदुस्तान-पाकिस्तान, हमारे लिए तो एक ही है. पंजाबियों के दिल में सभी के लिए प्यार है. ये सरहदें-बॉर्डर तो पॉलिटिशियंस ने बनाई हैं. पंजाबी बोलने वाले हों या पंजाबी मां बोली को प्यार करने वाले चाहें यहां हैं या वहां हैं. हमारे लिए सब एक हैं. जो मेरे देश इंडिया से आए हैं उनका भी स्वागत और जो पाकिस्तान से आए हैं उनका भी स्वागत.

बता दें दिलजीत का इंडिया टूर 26 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. उनका पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में होने वाला है. उसके बाद इंडिया के कई शहरों में दिलजीत परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. दिलजीत के टूर के सारे टिकट्स बिक चुके हैं. जैसे ही टिकट विंडो ओपन हुई थी वो तुरंत ही सारे बिक गए थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा में गाना गाया है. ये गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.