Sonebhadra: अज्ञात कारणों से पेंट की दुकान व घर में लगी भीषण आग लाखो का नुकसान।

0

दिनेश पाण्डेय/अजय दुबे: आग से लाखो रुपए का समान जल के खाक

आग से बाइक व स्कुटी समेत सभी समान हुआ राख

सीआईएसएफ व पुलिस की फायर विंग की कई टीम आग बुझाने में लगी

लगभग आधा दर्जन फायर की गाड़ी मौके पर

आग की जद में आए दुकान के मालिक समेत चार सदस्यों को पड़ोसियों ने बचाया

मौके पर पुलिस टीम व चेयरमैन ओबरा मौके पर

लगभग चार बजे भोर में लगी आग

ओबरा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड की घटना