गोला गोकर्णनाथ खीरीः नशे में धुत सिपाही ने युवक को पीटाः पीड़ित बोला-घर के बाहर खड़ा था, गाली दी फिर पीटने लगे
विधान केसरी समाचार
गोला गोकर्णनाथ खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज के कोठीपुर गांव में नशे में धुत सिपाही राजकुमार ने एक युवक की पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत ती है। पुलिस ने कहा कहा कि राजकुमार के खिलाफ पहले भी शिकायत आ चुकी है।
कोठीपुर निवासी सौरभ ने आरोप लगाया कि रात करीब 8 बजे वह अपने मकान के बाहर खड़ा हुआ था। इतने में सिपाही राजकुमार ने उसके दरवाजे पर आकर गाड़ी रोक दी। नशे में झूमते हुए बाहर खड़े होने का कारण पूछा। मैंने कहा कि यहां पर मेरा मकान है।
पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की
इतने में सिपाही गाली देकर कहने लगे कि अंदर भाग, जब मैंने गाली देने का विरोध किया, तो वह मारने दौड़े। इस पर मैंने अपना कैमरा आन किया तब तक उसने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और पीटने लगे।
शोर सुनकर जब मोहल्लेवासी आए तो वह भाग गए। उसके बाद जब पुलिस चैकी पर शिकायत करने जा रहे थे तो वह फिर मिल गए और गालियां देने लगे। जब उसका वीडियो बनाने लगे तब वह पीछे हट गए।
पहले भी कर चुके हैं मारपीट
बता दें कि क्षेत्र में आमजनमानस से सिपाही राजकुमार की अभद्रता का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कई लोगों ने अभद्रता की है, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने सिपाही को चैकी बांकेगंज से बुलाकर थाने से अटैच कर दिया था। फिलहाल पीड़ित सौरभ ने अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायतउच्चाधिकारियों से की है।
बांकेगंज चैकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व में भी सिपाही की काफी शिकायतें मिल चुकी हैं। सिपाही का परिवार बांकेगंज में रहता है और यह मैलानी थाने पर तैनात है। पीड़ित का प्रार्थना-पत्र मिला था, जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।