प्रतापगढः सम्मान से नवाजे गये अयोध्या में भगवान की प्रतिमा के शिल्पकार

0

विधान केसरी समाचार

लालगंज/प्रतापगढ़। अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति के शिल्पकार व राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डाॅ. सुनील कुमार विश्वकर्मा का शनिवार की देर रात यहां साहित्यकारों एवं कलाविदों ने स्वागत किया। वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ललित कला विभागाध्यक्ष डाॅ. सुनील के द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा विग्रह की मूर्ति को गढ़ा गया है। शनिवार को लालगंज पहुंचने पर वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. नागेन्द्र अनुज की अगुवाई में यहां साहित्यकारों व प्रबुद्धजनों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। डाॅ. सुनील ने कहा कि अयोध्या धाम से कला एवं संस्कृति को राष्ट्रीय गौरव प्रदान हुआ है। इस मौके पर राकेश तिवारी गुड्डू, शैलेन्द्र मिश्र, विकास मिश्र, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, डाॅ. बच्चाबाबू वर्मा, आशीष तिवारी, नितिन मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, राजकुमार मिश्रा आदि रहे।