इटौंजा: प्रेम प्रसंग में महिला हुई थी हत्या, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत अकड़रिया खूर्द गांव के पास कार्बी के खेत में अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिला था, इटौंजा पुलिस ने को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी। रविवार को लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन एडीसीपी जितेन्द्र दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महिला की हत्या का खुलासा कर दिया। बता दें कि दिनांक 27.09.2024 को ग्राम अकड़रिया खूर्द के खेत में एक अज्ञात महिला का शव इटौंजा पुलिस को मिला था। जिसकी शिनाख्त के लिए वादी निवासी ग्राम सैदापुर थाना माल द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्त पत्नी के रूप में करते हुये दिनांक 29.09.24 को पत्नी का प्रेम प्रसंग मोनू के साथ होना एवं मोनू द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या कर शव को छिपा देने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर इटौंजा पुलिस ने थाना पर मु०अ०सं० 155/24 धारा 238/103(1) 70(1)बीएनएस पंजीकृत कर लिया था।
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि रविवार 29.9.2024 को मुखबिर की खास सूचना पर इटौंजा माल रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास से स्प्लेंडर बाइक सवार तीनों आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी मोनू रावत ग्राम हरदा कालोनी मूल पता ग्राम अकड़रिया खुर्द उम्र करीब 20 वर्ष, करन कश्यप निवासी ग्राम अकड़रिया खुर्द उम्र करीब 19 वर्ष, करन निवासी ग्राम राजापुर उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों व्यक्ति आपस में दोस्त हैं और मुख्य मोनू का प्रेम प्रसंग 6 माह पूर्व से मृतका से चल रहा था एवं बातचीत भी होती थी। प्रेम प्रसंग के दौरान मोनू द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला पत्नी की हत्या कर शव को अकड़रिया खुर्द स्थित कार्बी (चरी के खेत) मे छिपाने की बात गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताई। आरोपियों की निशान देही पर मृतक महिला का ई श्रम कार्ड, वोटर कार्ड, एक फोटो, मृतका का टूटा मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
महिला की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
क्राइम सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) उ0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस क्राइम टीम उत्तरी लखनऊ,हे०का० नदीम,हे0का0 आजम खान, हे०का० अवधेश गिरि ,हे०का० वीर सिंह सर्विलांस सेल,हे०का० संतोष कुमार,हे०का० अमित कुमार गौतम तथा थाना इंटौजा पुलिस टीम, इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राहुल तिवारी,उ0नि0 धीरेन्द्र राय,उ0नि0 प्रवीन कुमार,उ0नि0 रमेश सिंह यादव,हे०का० फरीद अहमद,का० अमित चोपड़ा,का० रवि कुमार सभी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।