कन्नौज: कस्बे में जगह-जगह जागरूकता और चेकिंग अभियान

0

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज। कस्बे की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए टीएसआई अरशद ने वहां चेक करते हुएजागरूकता अभियान चलाया जिसके चलते लगातार उनके द्वारा कस्बे में जगह-जगह जागरूकता अभियान और चेकिंग अभियान पिछले एक माह से चलाया जा रहा है।आज रविवार को चेकिंग के दौरान एक विकलांग व्यक्ति द्वारा बिना फिटनेस के टेंपो चलाते हुआ पाया, जिस पर टीएसआई ने ₹6000 जुर्माना अधिरोपित किया।वही रांगसाइड,नो पार्किंग,फालटी नंबर प्लेट,बिना लाइसेंस आदि के वाहन चलाने पर टीएसआई द्वारा 10 वाहनों पर जुर्माना अधिरोपित किया गया।