कन्नौज: कच्चा मकान गिरने से पूरा परिवार मलवे में दवा, दो की मौत

0

विधान केसरी समाचार

कन्नौज/तिर्वा। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल पुर में रामदास अपनी पत्नी फागुनी दो पुत्रियां सरिता तथा अंजली दो पुत्र विवेक ओर विकाश के साथ मकान की छत पर सो रहे थे रात लगभग तीन बजे अचानक तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर गया मलवे में पूरा परिवार दव गया आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए ओर कड़ी कशक्कत के बाद मलवे से पूरा परिवार निकाला ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसेरन मे भर्ती करवाया जहां बारह वर्षीय सरिता दस वर्षीय अंजली तथा विवेक को हालत गंभीर देख कर डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेज दिया मेडिकल कालेज तिर्वा के डाक्टरों ने विवेक ओर सरिता को मृत घोषित कर दिया अंजली की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है इलाज चल रहा है उप जिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार इंदर गढ़ थाना प्रभारी पारुल चैधरी स्थानीय लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की ओर आश्वासन दिया कि देवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलवाई जायेगी पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया लोगों यह भी कहना है कि यदि पहले आवास दिया गया होता तो शायद दो बच्चों की जान नहीं जाती।