बारांबकीः चोरी की घटना में संलिप्त दो अभियुक्ता हुए गिरफ्तार

0

विधान केसरी समाचार

बारांबकी। जनपद की थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक भैंस व घटना में प्रयुक्त दो वाहन बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा आज मु0अ0सं0 231/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित अभियुक्तगण मोहम्मद तकी पुत्र अली अहमद व मोहम्मद रफी पुत्र अली अहमद निवासीगण मोहल्ला चटाई किन्तूर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी एक भैंस, घटना कारित करने में प्रयुक्त एक पिकप यूपी 41 ए टी 2609 व एक मारूति यूपी 32 ए3798 बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा कल रात्रि को ग्राम हातापुरवा मजरे पंजरौली से उक्त भैंस चोरी की गई थी जिस सम्बन्ध में थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 231ध्2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तगण अपने एक अन्य भाई मोहम्मद उमर के साथ मिलकर भैंसध्जानवर को दिन में खरीदने के बहाने सौदा करते हैं यदि सौदा कम दामों में होता है तो खरीद लेते हैं यदि ज्यादा रकम मांगने के कारण सौदा नहीं हो पाता है तो उस जानवर को रात में चोरी कर लेते हैं। अभियुक्तगण द्वारा करीब 20 दिन पहले थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नमीपुर सिरौली से 02 भैंसा तथा करीब एक महीना पहले थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोठारी गोरिया से एक भैंस चोरी की घटना कारित की गई थी जिस सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 567ध्2024 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 414ध्2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। अन्य वांछित अभियुक्त मोहम्मद उमर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।