बीसलपुर: नदी के किनारे पर रास्ता बंद किए जाने से भड़के ग्रामीण

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। नदी पर पुल बन जाने से पुल के दक्षिण साइड में चल रहे रास्ते को कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा कर बंद कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को नदी तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाकर रास्ता बनाने का प्रयास किया। जिसे कुछ दबंगों ने रोक लिया मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। घटना की सूचना मिलते ही बेनीपुर चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से मामले को उपजिलाधिकारी बीसलपुर के समक्ष रखने की सलाह दी। जिस पर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बीसलपुर को ज्ञापन देकर नदी तक रास्ता दिलाए जाने की मांग की।

उपजिलाधिकारी बीसलपुर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बेनीपुर गांव के पूरब हाल ही में माला नदी पर पुल निर्माण किया गया है। जिसके कारण पुल के दक्षिण की तरफ जानवरों को पानी पिलाने, दसवां संस्कार के समय नदी में स्नान करने के लिए जो रास्ता दिया गया था। उसे कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बीसलपुर को रास्ता दिलाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया है। दिए गए ज्ञापन में नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, ख्यालीराम, शिवचरण लाल, भजन लाल, तेज बहादुर, भगवत सरन, प्रमोद कुमार, सोमपाल सहित तमाम ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।