प्रयागराजः धूम-धाम से निकाली गई लंकेश संग मन्दोदरी की शोभा यात्रा
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। राम लीला कमेटी कटरा की तरफ से लंकेश की शोभा यात्रा भारद्वाज मुनि आश्रम से पूजन होने के पश्चात गाजे-बाजे के साथ मेला प्रबंधक अश्वनी केशरवानी एवं दिलीप चैरसिया की अगुवाई में निकाली गई कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता कुक्कू एवं महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी, उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, विनोद केशरवानी, मयंक अग्रवाल, मंत्री शिवबाबू गुप्ता, महेश चन्द्र गुप्ता, विपुल मित्तल, पार्षद आनंद ढिलडियाल, पार्षद सोनिका अग्रवाल, भाजपा नेता अरुण अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति ने इस शोभा यात्रा की आगवानी किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के महापौर गणेश केशरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा सम्मानित जन उपस्थित रहें।
कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी द्वारा बताया गया कि लंकेश की शोभायात्रा में सर्वप्रथम दशानन रावण के साथ रानी मन्दोदरी भी क्षेत्र भ्रमण करेंगी इस बार दशानन रावण धातु से निर्मित विशालकाय हाथी पर शक्ति प्रदशर्न करते हुए क्षेत्र भ्रमण पर निकले एवं संग में रानी मंदोदरी भी अपने रथ पर सवार होकर निकली इस शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र नागपुर से आये सुयोग ब्रास बैण्ड, जबलपुर से तहलका धमाल बैंड, सुल्तानपुर से आये लहरी बैंड और प्रयागराज के आजद पाइप बैंड, राम और श्याम बैंड ने लोगो को खूब आकर्षित किया इस शोभायात्रा में 15-20 की संख्या में कलात्मक एवं आधुनिक धार्मिक चैकियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ में आगे-पीछे चल रहे डी०जे०, ढोल, नगाड़े, धमाल ने जनता को आकर्षित किया, शोभा यात्रा भारद्वाज मुनि आश्रम से प्रारंभ होकर विश्विद्यालय चैराहे के और फिर नेतराम चैराहे पर उसके बाद लक्ष्मी टाकिज चैराहे से होते हुए कचेहरी होते हुए पुनः नेतराम फिर मनमोहन चैराहे होते हुए राम वाटिका प्रांगण में संपन्न हुयी।