संग्रामपुर: दुर्गा पूजा से पहले हुई पीस कमेटी की बैठक
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। रविवार को थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में नव दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। थाना प्रभारी ईश नारायण मिश्र ने बैठक के माध्यम से बताया की दुर्गा पूजा के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज काम रहे। यह नवरात्र माता का दिन होता है और इसे भक्ति भाव से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा मूर्ति को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि दुर्गा मां सब की मां है। हमें दशहरा दुर्गा पूजा नवरात्र आदि दोनों में भक्ति भाव की भावना से मानना है। इस बैठक में जरौटा की मूर्ति को लेकर पिछले वर्ष विवाद हुआ था किस पर चर्चा की गई है चर्चा के दौरान ग्राम सभा प्रधान द्वारा बताया गया कि इस बार विवादित स्थान पर मूर्ति नहीं लगाई जाएगी बल्कि एक सार्वजनिक स्थान पर मूर्ति लगाकर भक्ति भाव से माता की पूजा अर्चना की जाएगी। थाना प्रभारी ईश नारायण मिश्र ने कहा कि जहां भी ऐसी स्थिति बनती है ।विवाद की बात आती है थाना संग्रामपुर में फोन करके जानकारी दे।इस बैठक में करौंदी, बदलापुर, बड़गांव, सहजीपुर, संग्रामपुर,विशेषरगंज,पुन्नपुर, डेहरा सहित लगभग 50 लोग मौजूद रहे ।इस बैठक में कालिकन धाम के पीठाधीश्वर श्री महाराज भी मौजूद रहे।