अमेठीः मलेरिया व डेंगू की नहीं हुई जांच
विधान केसरी समाचार
अमेठी। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में पैरामेडिकल टीम की देखरेख में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 55 मरीज आए जिन्हें दवा दी गई। इस समय डेंगू का प्रकोप चल रहा है लेकिन चण्डेरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी लैब टेक्नीशियन नहीं है। मेले में डेंगू आज की जांच नहीं की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य के विशेश्वरगंज में लैब टेक्नीशियन हरनाथ द्वारा दर्जनों मरीज का डेंगू मलेरिया आज की जांच की गई। यहां पर तैनात डॉक्टर सुशील शुक्ला ने बताया की डेंगू मलेरिया आज से संबंधित मरीजों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर भेजकर वहां जांच कराई जाती है। मेले में डॉक्टर डॉक्टर बृजेश यादव, फार्मासिस्ट अरुण मिश्रा स्टाफ नर्स चंदन सिंह एनम आशा संगिनी आशा बहू आंगनवाड़ी मौजूद रही।