45 दिनों तक जनपद उन्नाव में रहकर के समूह गठन का कार्य करेगी 500 प्रतिदिन के हिसाब से भुकतान होगा।
दिनेश पाण्डेय: जनपद सोनभद्र से गई हुई ICRP टीम का विकास भवन उन्नाव में ब्रीफिंग किया गया। ICRP महिलाएं 45 दिनों तक जनपद उन्नाव में रहकर के समूह गठन का कार्य करेगी। इन महिलाओं को पारिश्रमिक के रूप में₹500 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है 45 दिन के पश्चात एक महिला को 22,500 रुपए का पारिश्रमिक आजीविका मिशन के द्वारा दिया जाएगा । आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में लगातार आजीविका मिशन कार्य कर रहा है, महिलाओं को न केवल स्वरोजगारी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है बल्कि इन महिलाओं को नए-नए कैडर के रूप में कार्य देकर भी उन्हें सशक्त और आर्थिक रूप से सफल बनाया जा रहा है। सरकार के मनसा के अनुरूप जनपद सोनभद्र में समूह की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास मिशन के द्वारा किया जा रहा है। जनपद सोनभद्र के समूह की महिलाओं के लिए यह गर्व की बात है कि वह दूसरे जनपद जो हमसे विकसित है उन जनपदों में जाकर के समूह गठन का कार्य कर रही हैं।