धोनी के साथ इन दो खिलाड़ियों को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर किया जा सकता है रिटेन

0

आईपीएल 2025 को लेकर नए नियम आ गए हैं. अब टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसमें पांच कैप्ड और एक अनकैप्ड प्लेयर शामिल होगा. टीमें कैप्ड प्लेयर को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए एक नियम भी बनाया गया है. जो खिलाड़ी पिछले पांच सालों से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया जा सकता है. इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी के साथ पीयूष चावला का नाम भी जुड़ सकता है.

दरअसल धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लंबे वक्त से हैं और उन्हें टीम छोड़ना नहीं चाहेगी. लिहाजा वे एक बार फिर से रिटेन हो सकते हैं. लेकिन वे अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेलेंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. इस लिस्ट में पीयूष चावला का नाम भी जुड़ सकता है. चावला को मुंबई इंडियंस अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन कर सकती है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे 2011 में और आखिरी टेस्ट 2012 में खेला था.

राजस्थान रॉयल्स संदीप शर्मा को रिटेन कर सकती है. संदीप ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 2015 में डेब्यू किया था और इसी साल आखिरी इंटरनेशनल मैच भी खेला था. संदीप का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है और वे आईपीएल में भी घातक गेंदबाजी कर चुके हैं. संदीप ने 126 आईपीएल मैचों में 137 विकेट झटके हैं.

बता दें कि रिटेन होने वाले अनकैप्ड प्लेयर्स की वैल्यू 4 करोड़ रुपए तक हो सकती है. वहीं कैप्ड प्लेयर के लिए 18 करोड़ रुपए के साथ-साथ और भी कैटेगरी तय की गई है. इस बार ऑक्शन में टीमों के पर्स में ज्यादा पैसा होगा. इसमें 120 करोड़ रुपए कर दिया गया है. लिहाजा इसका फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा. प्लेयर्स को कॉन्ट्रैक्ट में मिलने वाले अमाउंट के साथ-साथ मैच फीस भी मिलेगी.