मोहम्मद युसूफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम सिलेक्टर का पद छोड़ा

0

पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मोहम्मद युसूफ ने पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के सिलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया पर मोहम्मद युसूफ ने अपने इस्तीफे का एलान किया. मोहम्मद युसूफ ने कहा कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं. एक्स (ट्विटर) पर मोहम्मद युसूफ ने लिखा है- मैं व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा करता हूं. इस शानदार टीम के साथ काम करना खास अनुभव रहा.

मोहम्मद युसूफ ने आगे लिखा है- मुझे पाकिस्तान क्रिकेट के विकास और कामयाबी में योगदान देने पर गर्व है. मुझे अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा और भावना पर बहुत भरोसा है और मैं अपनी टीम को शुभकामनाएं देता हूं, वह कामयाबी के लिए मेहनत जारी रखें. वहीं, इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि मोहम्मद युसूफ ने पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के सिलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद युसूफ के योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि पीसीबी चयन समिति के सदस्य के रूप में मोहम्मद युसूफ का कार्यकाल बेहद खास रहा, हम तहे दिल से मोहम्मद युसूफ का शुक्रिया अदा करते हैं. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में बताया कि मोहम्मद युसूफ हाई परफॉर्मेंस सेंटर में बल्लेबाजी कोच के रूप में अपने व्यापक ज्ञान और अनुभव को साझा करते रहेंगे. बताते चलें कि मोहम्मद युसूफ ने 90 टेस्ट मैचों के अलावा 288 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. इस साल मार्च में मोहम्मद युसूफ को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का सिलेक्टर बनाया गया था.