गोलमाल के इस फनी एक्टर को नहीं पहचान पाई लड़की, बताया चंकी पांडे

0

गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्म में शानदार किरदार निभाने वाले, अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले व्रजेश हिरजी को एक लड़की पहचान नहीं पाई. खुद व्रजेश ने पूरे वाक्ये की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की है. यही नहीं, व्रजेश को पहचानने में उनकी फीमेल फैन इतनी गलती करती है कि उन्हें चंकी पांडे बता देती है. हंसी मजाक में एक्टर ने इसका वीडियो भी बना लिया है जो कि अभी इंस्टा पर काफी वायरल भी हो रहा है.

व्रजेश किसी पब्लिक प्लेस पर हैं, उनके साथ स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल हैं. वीडियो में व्रजेश फीमेल फैन से पूछते हैं- मैम मेरा नाम बोलिए, तो वो लड़की कहती है- चंकी पांडे. इसके बाद व्रजेश और हर्ष दोनों हंसने लगते हैं.

इंस्टा पर व्रजेश पोस्ट के साथ लिखा है- मैं भी आखिरी पास्ता. मेरा नाम शीला की जवानी है. उन्होंने चंकी पांडे को टैग भी किया है और लिखा है- मैं नहीं जानता कि आप इसपर कैसे रिएक्ट करेंगे.

इस पोस्ट पर चंकी पांडे ने लॉफिंग इमोजी और हार्ट बनाया है. इस पर भी व्रजेश ने रिएक्ट किया है.

व्रजेश हीरजी की कॉमिक टाइमिंग काफी गजब रही है. गोलमाल में उन्होंने अजय देवगन, अरशद वारसी जैसे बड़े एक्टर्स के बीच अपनी कॉमिक एक्टिंग से छाप छोड़ी थी. उन्होंने सूखे हुए स्वीमिंग पुल में सांप के फनकारने की एक्टिंग की थी. इस सीन का एक अलग ही फैन बेस है. लोग आज भी टीवी पर इस सीन को देखकर हंसते हैं. सोशल मीडिया पर इस सीन के कई सारे मीम्स बनते हैं.

गोलमाल के अलावा कहो ना प्यार, रहना है तेरे दिल में, तुम बिन, कृष्णा कॉटेज, मुस्कान जैसी फिल्मों में भी काम किया है.