इटौंजा: कार्बी खेत में मिली मृतक महिला की हुई पहचान, तीन बच्चों की थी मां, पति बोला, पत्नी के थे नाजायज संबंध , 23 तारीख से घर से थी लापता, 24 तारीख को माल थाने में की थी शिकायत

0

विधान केसरी समाचार

इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र में कार्बी की खड़ी फसल के बीच एक अज्ञात महिला का शव शुक्रवार को पुलिस को मिला था उसके कपड़े पुलिस को शव के 50 मीटर की कुछ दूरी के पास खेत की मेड़ पर पड़े मिलें थें, शव लगभग 3 से 4 पांच दिन पुराना बताया जा रहा था, शरीर व गले पर कई चोट के निशान देखे गए, शव में कीड़े पड़ चुके थे और महिला की उम्र 35 साल बताई जा रहीं थीं। वहीं पुलिस अज्ञात महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही थी। शनिवार दोपहर महिला की पहचान रीना कश्यप पत्नी मूलचंद्र कश्यप निवासी ग्राम सैदपुर थाना माल के रूप में हुई। मृतक महिला रीना कश्यप के पति मूलचंद्र कश्यप ने बताया कि मेरी पत्नी 23 तारीख से घर से लापता थी उसका प्रेम प्रसंग एक लड़के से चल रहा था पत्नी को समझने के लिए बच्चों ने कई बार रीना से कहा कि यह गलत काम ना करो लेकिन रीना ने किसी की नहीं सुनी। मूलचंद्र ने कहा कि 23 तारीख से हमने ढूंढना शुरू किया एक दिन बीत गया। 24 तारीख को माल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, शुक्रवार 27 तारीख को रीना की लाश कार्बी के खेत में मिलने की सूचना मिलीं, जब मैं मौके पर पहुंचा तब तक पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज चुकी थी, मृतक रीना के तीन बच्चे थे जिसमें से दो लड़के व एक लड़की है। पुलिस मामले में छानबीन एवं जांच-पड़ताल कर रही हैं।

एक दिन ढूंढने के बाद 24 को माल थाने में गुमशुदगी कराई थी दर्ज, 27 को खेत में मिला था पत्नी का शव

लखनऊ कमिश्नरेट के माल थाना क्षेत्र सैदापुर गांव निवासी मूलचंद कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप लखनऊ शहर में खाना बनाने की नौकरी करता हैं।वहीं पर अपने बड़े बेटे साहिल कश्यप के साथ रहता हैं मूलचंद के तीन बच्चे हैं बड़े बेटे का नाम साहिल कश्यप तथा बेटी का नाम संजना कश्यप व सिया कश्यप है। बेटी संजना कश्यप की शादी हो चुकी है तथा पत्नी रीना कश्यप छोटी बेटी सिया के साथ माल थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव में ही रहती थी। मूलचंद ने बताया कि पत्नी रीना कश्यप का एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका मूलचंद व बच्चों ने कई बार विरोध किया तथा मोबाइल फोन भी तोड़ दिया, लेकिन रीना के प्रेमी फिर नया मोबाइल फोन खरीद कर दे दिया। छोटी पुत्री सिया ने भी प्रेमी और रीना को कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देखा लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। मूलचंद कश्यप ने बताया कि 23.9.2024 की दोपहर लड़के के मोबाइल पर मेरी भाभी ने फोन करके बताया कि तुम्हारी बहन सिया घर के बाहर तखत पर सो रही है तुम्हारी मां घर पर ताला लगाकर कहीं चली गई है। जब मूलचंद कश्यप सैदापुर गांव पहुंचा तो रीना के मोबाइल नंबर 9695954012 पर फोन किया, रीना का फोन बंद था घर व परिवार के सदस्यों से पता चला है कि रीना को प्रेमी लेकर कहीं चला गया हैं। वहीं पति मूलचंद कश्यप ने काफी खोजबीन की लेकिन रीना का कोई पता नहीं चला। मूलचंद्र को शुक्रवार शाम को पता चला कि रीना की लाश अकड़रिया खुर्द के पास कार्बी के खेत में निर्वस्त्र अवस्था में पाई गईं हैं। वहीं पुलिस पूरे मामले पर जांच-पड़ताल कर रही है जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा।