बाराबंकीः बटवारे के लिये बुलाकर की मारपीठ
विधान केसरी समाचार
जैदपुर/बाराबंकी। हिस्सा बटवारे के लिये बुलाकर की मारपीठ जान से मारने की धमकी देने पर जैदपुर थाना में पीड़ित ने की शिकायत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक जैदपुर थाना क्षेत्र के मूर्लीगंज निवासी शिवकुमार पुत्र बृजमोहन ने थाना जैदपुर में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 27 सितम्बर 2024 को उसके परिवार के अशोक पुत्र बृजमोहन,प्रीत पुत्र पप्पू शत्रुघ्न, शेरू खान, ग्राम शहाबपुर थाना मसौली ने हिस्से बटवारे हेतु फैसले के लिए परसौला अहमदपुर चैकी बुलाया था।फैसले के दौरान चार बजे विपक्षीजन ने प्रार्थी की पत्नी व मां को गंदी गंदी गाली देते हुये।लात घूसों से जमकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी है। जैदपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।