सैफनीः रवाना गाँव में चार घरों से लाखों की चोरी

0

विधान केसरी समाचार

सैफनी। गुरूवार की रात थाना क्षेत्र के गांव में गुरुवार रात चोरों का राज रहा, एक ही रात में चोर चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों का माल समेट कर फरार हो गए।सुबह सभी गृह स्वामियों को चोरी का पता लगा तो सबके होश उड़ गए।जिसके बाद लोगों ने आसपास तलाश की तो पास के खेत में खाली पड़े संदूक और अटेची पड़ी मिली।पुलिस ने सभी पीड़ितों से वारदातों की जानकारी ली है। वहीं शुक्रवार की रात उसी गांव में चोरों ने पांचवे घर पर चोरी करने का प्रयास किया।लेकिन जाग होने पर चोर भाग निकले।चोर सभी जगह से नकदी जेवर समेत करीब 5 लाख रुपए का माल समेट ले गए हैं।

गुरुवार रात चोरों ने थाना क्षेत्र के रवाना गांव में जमकर उत्पात मचाया।एक के बाद एक चोरों ने चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।गांव निवासी गृह स्वामी महफूज हुसैन पुत्र अब्बास हुसैन ने बताया कि चोर रात को दीवार फांदकर उसके घर मे घुस आए और घर मे रखे तीन संदूक और एक अटेची ले गए।बताया कि चोर संदूकों में रखी एक लाख पैंसठ हजार की नगदी और ढाई तौले सोने के जेवरात चुरा ले गए। खाली संदूक जंगल मे छोड़ गए। दूसरी वारदात गांव के ही रईस अहमद के घर पर हुई। आरोप है कि चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए और मैन गेट का दरवाजा खोल लिया। आरोप है कि चोर घर में रखा संदूक जंगल में ले गए। घर वालों ने बताया संदूक में रखी बीस हजार की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। तीसरा मामला गुरुवार रात ही जसवीर जाटव के यहां हुआ। परिजनों ने बताया कि उनके यहां से भी चोर संदूक चुरा ले गए। जिसमें से पंद्रह हजार की नगदी और कुछ सोने चांदी के आभूषण चुरा कर खाली संदूक जंगल मे खेत मे छोड़ गए। चैथी वारदात मिट्ठन की विधवा सुशीला के घर मे हुई। आरोप है कि चोर घर मे रखा संदूक चुरा ले गए। जिसमें चांदी के जेवर और तीन हजार की नगदी चुरा ले गए। पीड़ितों ने बताया कि पुलिस सभी वारदातों पर पहुंचकर मामलों की जानकारी ली है।