बीसलपुर: थाना समाधान दिवस में आई 4 शिकायतों में से एक भी शिकायत का नहीं हुआ निस्तारण

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला के नेतृत्व में समाधान आयोजित किया गया। समाधान दिवस में राजस्व विभाग के कानूनगो, लेखपाल विद्युत विभाग के एसडीओ उपनिरीक्षक चुर्रासकतपुर पुलिस चैकी इंचार्ज राहुल सोम सहित सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे। मौके पर 4 शिकायतें आईं जिनमें एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ तथा समाधान दिवस अधिकारी ने टीम गठित कर तत्काल लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। नवागंत कोतवाल संजीव शुक्ला ने सभी दरोगाओं को चेतावनी दी कि जो भी विवेचना लंबित हैं उन्हें तत्काल निस्तारण करें। इस मौके पर चुर्रासकतपुर चैकी इंचार्ज राहुल सोम के कार्य की सराहना की।