लखीमपुर खीरी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 9.45 ग्रामः ब्राउन शुगर बरामदः एक नेपाली गिरफ्तार, ऑपरेशन कवच की यह सफलता

0

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी में इंडो नेपाल इलाके में ब्राउन शुगर के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा बॉर्डर पर ऑपरेशन कवच में अभियान के तहत गिरफ्तारी हुई है। नेपाली युवक के पास से पौने दस ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. जिसकी कीमत 50000 रुपए बताई जा रही है। गौरीफंटा पुलिस और ैैठ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है।इंडोनेपाल इलाके में मुखबिर की सूचना पर एसएसबी और पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में नेपाल के युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लगभग पौने दस ग्राम ब्राउन शुगर को बरामद करते हुए कार्रवाई की है। गौरी फंटा कोतवाली पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से नेपाल के धन गढ़ी कस्बा जिला कैलाली के आकाश कुमार राणा को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

क्षेत्राधिकार पलिया यादवेंद्र यादव ने बताया की सूचना पर कवच आउट पोस्ट के अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है द्य बॉर्डर पर नजर रखने के लिए कवच आउट पोस्ट बनाए गए हैं, जिनसे लगातार सफलता मिल रही है।